आगरा :ताजनगरी के धांधूपुरा में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान छत भरभरा कर गिर गई. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोग मलबे में दब गए. घटना के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार धांधूपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी सोनू वर्मा के मकान में हादसा हुआ है. मकान में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी दौरान मकान के सेकेंड फ्लोर पर सोमवार रात अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें करीब 50 से 60 लोग शामिल थे.
डीजे पर डांस के बीच अचानक सेकेंड फ्लोर की फर्श ढह गई और सभी लोग फर्स्ट फ्लोर पर गिर गए. मलबे में बर्थ-डे पार्टी में शामिल कई लोग दब गए. चीख पुकार मच गई. घायलों को आनन-फानन मलबे से बाहर निकाला गया. उन्हें जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई है.