हैदराबाद :बीते 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान के साथ ही देश के 11 राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ था. इसमें 2 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटें शामिल हैं.
लोकसभा सीटों के उपचुनाव आंध्र प्रदेश के तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम सीट पर हुए हैं. गौरतलब है कि इन दोनों सीटों पर बीजेपी के सांसद थे जिनका पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था. आंध्र प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट से बल्ली दुर्गा प्रसाद राव बीजेपी के सांसद थे जबकि बेलगाम लोकसभा सीट से बीजेपी के ही सुरेश अंगड़ी सांसद थे. इन दोनों लोकसभा सीटों के परिणाम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे