दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार पर जासूसी कराने का अंदेशा जताया - सरकार पर जासूसी कराने का अंदेशा

केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेताओं ने सरकार पर जासूसी कराने का अंदेशा जताया है. किसानों नेताओं का मानना है कि सरकार इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए उनकी जासूसी करवा रही है.

किसान नेता
किसान नेता

By

Published : Jul 22, 2021, 4:33 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र के तीन कृषि कानूनों (Center three agricultural laws) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं (farmer leaders) ने बृहस्पतिवार को कहा, आशंका है कि सरकार इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस (israeli software pegasus) के जरिए उनकी जासूसी करवा रही है.

किसान नेता शिव कुमार कक्का (Farmer leader Shiv Kumar Kakka) ने कहा, यह एक अनैतिक सरकार है. हमें अंदेशा है कि हमारे नंबर उन लोगों की सूची में शामिल हैं, जिनकी जासूसी करायी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया, जासूसी के पीछे सरकार है. यह स्पष्ट है और यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है. हम जानते हैं कि वे हम पर भी नजर रख रहे हैं.

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा, किसान नेताओं के फोन नंबर साल 2020-21 के आंकड़ों में मिलेंगे. यादव ने कहा, जब यह आंकड़ा सार्वजनिक होगा, निश्चित तौर पर हमारे नंबर भी मिलेंगे.

उन्होंने आगे कहा, प्रदर्शनकारी किसान सरकार को यह दिखाने के लिए जंतर मंतर पर आए हैं कि किसान मूर्ख नहीं हैं. ब्रिटेन की संसद में किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन भारत की संसद में नहीं.

पढ़ें-किसान संसद : जंतर-मंतर पर किसानों का पहुंचना शुरू, भाकियू नेता ने कही ये बात

योगेंद्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बहस के लिए जोर दिया. किसान नेता हन्नान मुल्ला ने कहा कि उन्होंने सभी सांसदों को अपनी मांगें उठाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन आरोप लगाया कि संसद उनके मुद्दों को नहीं उठा रही है.

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान केंद्र के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए 200 किसानों का एक समूह बृहस्पतिवार को मध्य दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचा. पुलिस ने मध्य दिल्ली के चारों ओर सुरक्षा का घेरा बनाकर रखा है और वाहनों की आवाजाही की कड़ी निगरानी की जा रही है.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नौ अगस्त तक संसद परिसर से कुछ मीटर दूर जंतर-मंतर पर अधिकतम 200 किसानों को प्रदर्शन की विशेष अनुमति दी है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details