देहरादून : महाशिवरात्रि के अवसर पर आज केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है. केदारनाथ के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे मेष लग्न में खोले जाएंगे. तिथि व समय की घोषणा केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने की.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना के आधार पर घोषित कर दी गई है. 13 मई को भैरवनाथ पूजा होगी. 14 मई को भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली धाम के लिए प्रस्थान करेगी. रात्रि प्रवास फाटा में होगा. 15 मई को डोली गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी.
17 मई को सुबह 5 बजे केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से खोले जाएंगे. आज रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि व समय तय किया.
18 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने केदारनाथ के कपाट खोलने को लेकर तैयारियों में जुट गया है. कपाट खोलने की तिथि घोषित करने के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर को छह क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है. यमुनोत्री, गंगोगी व बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पहले ही तय की जा चुकी है. बदरीनाथ के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे. कपाट विधि-विधान के साथ प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे. बता दें कि बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर राजदरबार में आयोजित समारोह में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई थी.