दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिलेश यादव व संजय सिंह की मुलाकात से सियासी अटकलों का बाजार गर्म

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.

mount
mount

By

Published : Jul 3, 2021, 3:52 PM IST

लखनऊ :आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने बातचीत में अखिलेश से मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने सपा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी और प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लखनऊ स्थित सपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई.

राज्य में विधानसभा चुनावों में चंद महीने बाकी रह गए हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी की अखिलेश से मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर संजय सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. इस सवाल पर कि क्या आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है, सिंह ने कहा कि हम अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकते.

यह भी पढ़ें-सीएम अमरिंदर के आवास का घेराव कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी राज्य के सियासी मैदान में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही है और विभिन्न मुद्दों पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को घेर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details