पुणे:महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को एक सीट वाला छोटा प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार महिला पायलट घायल हो गईं. महाराष्ट्र के बारामती हवाई अड्डे से आज सुबह यह विमान उड़ान भरी थी. कुछ समय बाद इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी के पास विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. महिला पायलट हादसे में सुरक्षित हैं, उन्हें मामूली चोटें आयीं हैं.
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. जांच दल घटना स्थल पर पहुंच चुका है और इसकी पड़ताल की जा रही है. बारामती में कार्वर एविएशन की ओर से महिलाओं को पायलट ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है. बारामती में आज सुबह हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला प्रशिक्षण विमान कदबनवाड़ी के किसान बरहाटे के खेत में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.