दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक बाइक पर सात बच्चों को बैठाकर ले जा रहा था शख्स, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने एक बाइक पर सात बच्चों को बैठाया और यातायात के नियमों को तोड़ा.

traffic violations
यातायात नियमों का उल्लंघन

By

Published : Jun 26, 2023, 9:41 PM IST

मुंबई: भारत में रोजाना लाखों लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं. ताजा मामले में मुंबई पुलिस के यातायात विभाग ने एक दोपहिया वाहन चालक को हिरासत में लिया है, जो मुंबई सेंट्रल क्षेत्र में अपने दोपहिया वाहन पर सात बच्चों को ले जा रहा था. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने अपनी और सात बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इस शख्स को हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम मुजावर अली अजगर अली शाह (46) है.

हालांकि पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि उसे ताड़देव पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ दिया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि एक बाइक पर सिर्फ दो लोग ही सफर कर सकते हैं. लेकिन कई लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए दोपहिया वाहन पर तीन-तीन लोगों को बैठा लेते हैं. लेकिन इस शख्स ने एक-दो नहीं बल्कि सात बच्चों के साथ बाइक चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ा. ऐसे में एक बाइक सवार का ट्रैफिक नियम तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसके बाद मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने यह कार्रवाई की है. ताड़देव पुलिस ने संबंधित बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बाइक के नंबर से ड्राइवर का पता लगाया. जांच में पता चला कि बाइक सवार अपने चार बच्चों और तीन पड़ोसियों को स्कूल छोड़ रहा था. यह वीडियो ट्वीटर पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने बाइक के नंबर से ड्राइवर का पता लगाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details