दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नकवी ने कहा- सिर्फ हंगामा करने में लगा विपक्ष, जनता के पैसों की चिंता नहीं - विपक्ष सिर्फ हंगामा करने में लगा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से संसदीय गतिरोध पर बात की और कहा कि विपक्ष सिर्फ हंगामा करना जानता है उन्हें जनता के पैसे की कोई चिंता नहीं है.

anamika
anamika

By

Published : Aug 4, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली :कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईटीवी से विशेष बातचीत में कहा कि विपक्ष सिर्फ हंगामा कर रहा उन्हें संसदीय गरिमा का कोई ख्याल नहीं है. इस सवाल पर की क्या संसदीय परपंरा में बगैर विपक्ष के बिल पास करवाना सही है. इस सवाल के जवाब ने नकवी का कहना है कि विपक्ष संसद की गरिमा का उल्लंघन कर रहा है.

नकवी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्हें संसद की कारवाई की चिंता नहीं है और न हीं संसद में पास होने वाली विधेयकों से कोई मतलब है. उन्हें सिर्फ ड्रामा करना है. कभी ट्रैक्टर पर तो कभी साईकिल पर, बिल पास करवाना जनता के हित में है उससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से बातचीत

सरकार अपना काम कर रही है. संसदीय गरिमा का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है. इस सवाल पर की यदि तीसरे हफ्ते भी संसद इसी तरह हंगामे में धुला तो क्या सरकार अनिश्चितकाल के लिए संसद सत्र को समाप्त करने की सोच रही है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र शिक्षा अभियान-2.0 को मंजूरी प्रदान की

इस पर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता के हित मे बिल पास कराएं. कहा कि तीसरे हफ्ते तक देखा जाएगा कि क्या परिस्थिति रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details