मुंबई : ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद यह मुद्दा हर रोज तुल पकड़ता नजर आता है. हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी इस मुद्दे को लेकर कहा कि नई पीढ़ी को ड्रग्स की चपेट से बाहर लाया जाए.
दरअसल, इस मामले पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज रत्नागिरी में यह बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना होगा. राज्यपाल ने कहा है कि इसके लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.
पढ़ें :ड्रग्स मामला : समीर वानखेड़े ने किया अदालत का रुख, नवाब मलिक ने लगाए बड़े आरोप
बता दें, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज रत्नागिरी के दौरे पर थे. वह गोगटे-जोगलेकर कॉलेज में जातिवाद को खत्म करने के लिए वह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में 'सबक फ्रॉम सावरकर्स एसेंशियल्स ऑफ हिंदुत्व' विषय पर मुख्य अतिथि थे. जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की.
गौरतलब है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट के पास, गोवा जा रहे एक क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने क्रूज से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया है.