नई दिल्ली:आरएसएस (RSS) ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Coonoor Helicopter Crash) में मृत्यु पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि देश ने एक 'महान रक्षा रणनीतिकार तथा सच्चा देशभक्त' खो दिया है.
आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने 'पराक्रम का नया आयाम' स्थापित किया था. होसबाले ने बयान जारी कर कहा, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की अचानक मृत्यु होना स्तब्धकारी है और देश के लिए बड़ा नुकसान है. उनके नेतृत्व में भारतीय सेना ने साहस का नया आयाम स्थापित किया था. उनके बयान को आरएसएस ने ट्वीट भी किया.
आरएसएस नेता ने कहा, उनकी मृत्यु से देश ने एक महान सुरक्षा रणनीतिकार, एक सच्चे देशभक्त और एक योग्य नेता को खो दिया है. आरएसएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देता है.