दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2024 तक पूर्वोत्तर की सभी राजधानियां एयरपोर्ट से जुड़ेंगी: अमित शाह - भारतीय वाणिज्य मंडल

भारतीय वाणिज्य मंडल में गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने साल 2014 से पूर्वोत्तर के विकास को बढ़ाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भूमि का समझौता करके पूर्वोत्तर को भारत के अन्य विकसित राज्यों के समान बनाएंगे.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Nov 25, 2021, 1:01 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर पूर्व भारत को सशक्त बनाने पर भारतीय वाणिज्य मंडल (ICC) में गुरुवार को अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि जब तक पूर्वोत्तर को भारत के समान नहीं कर सकते पूर्वोत्तर का विकास संभव नहीं है. 2014 से हमने पूर्वोत्तर के विकास को बढ़ाने का प्रयास किया.

2024 तक पूर्वोत्तर की सभी राजधानियां एयरपोर्ट से जुड़ेंगी : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सात साल में पूर्वोत्तर में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का काम किया गया. मैं दावे से कह सकता हूं कि 2024 तक पर्वोत्तर की सभी राजधानियां एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगी. आठ में से सात राज्य रेल मार्ग से जुड़े होंगे. कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का भी काम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details