मुंबई: उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस पलोनजी मिस्त्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया जाएगा. उनके परिवार के यह जानकारी दी. मिस्त्री (54) की रविवार को मुंबई से 120 किलोमीटर दूर पालघर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार वरली शवदाहगृह में कल पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा. वरली शवदाहगृह 2015 में खुला था और तभी से बड़ी संख्या में मुंबई के पारसी समुदाय के लोग अपने दिवंगत परिजनों को गिद्धों के खाने के लिए ‘टावर ऑफ साइलेंस’ के ऊपर रखने के बजाय उनका दाह संस्कार करने को तरजीह दे रहे हैं.
इस बीच, जर्मन लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज के एक दल ने मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर उस स्थान का दौरा किया, जहां डिवाइडर से कार टकराने से मिस्त्री और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी थी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बीच हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज
मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री तथा एक अन्य व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत होने बाद रविवार देर रात यहां सरकारी जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया.
अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के साथ उनकी कार में जाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुईं प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनाहिता पंडोले की सर्जरी होगी, जबकि उनके पति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रविवार दोपहर को गुजरात से मुंबई आने के दौरान अनाहिता पंडोले मर्सिडीज कार चला रही थीं, तभी कार नदी के पुल पर एक डिवाइडर से टकरा गई. उनके पति डेरियस भी उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे. हादसे में पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों ने (पंडोले दंपति) सीट बेल्ट नहीं पहना था और कार की तेज रफ्तार तथा ड्राइवर के 'गलत निर्णय' के कारण यह हादसा हुआ. प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि कार की रफ्तार तेज थी. कोंकण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते ने कहा कि पुलिस कार के ब्रेक फ्लुइड स्तर की जांच करेगी. इसके कम स्तर पर ब्रेक लाइन में खाली जगह में हवा भर जाती है और सॉफ्ट ब्रेक हो जाते हैं. अधिकारी ने कहा कि हल्के ब्रेक पैडल खतरनाक हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- साइरस मिस्त्री की मौत, डॉक्टर ने बताया बिजनेस टाइकून को सिर में लगी थी चोट
एक बयान के अनुसार, मिस्त्री के परिवार में उनकी पत्नी रोहिका, बेटे फिरोज और जहान, मां पात्सी मिस्त्री, बहनें लैला रुस्तम जहांगीर और ए नोएल टाटा तथा भाई शपूर मिस्त्री हैं. परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'कुछ रिश्तेदार आज रात तक मुंबई पहुंच रहे हैं. कल मिस्त्री के पार्थिव शरीर को वरली शवदाहगृह ले जाया जाएगा और 11 बजे दाह संस्कार किया जाएगा. मिस्त्री के साथ उनके मित्र और जानेमाने उद्योगपति जहांगीर पंडोले की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी थी. दोनों के शव यहां सरकारी जे जे अस्पताल के शवागार में रखे गये हैं.