दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ETV भारत से बोले द केरल स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह, फिल्म बनाने कोई प्रोड्यूसर नहीं था तैयार - फिल्म राइटर सूर्यपाल सिंह ईटीवी भारत से बात

इन दिनों देश में फिल्म दे केरल स्टोरी खूब थियेटर में खूब धमाल मचा रही है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है. वहीं फिल्म के राइटर सूर्यपाल सिंह इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से चर्चा कर फिल्म बनाने के दौरान के अनुभवों को साझा किया.

film writer suryapal singh
फिल्म राइटर सूर्यपाल सिंह

By

Published : May 15, 2023, 7:28 PM IST

फिल्म राइटर सूर्यपाल सिंह की ईटीवी भारत से बात

इंदौर। लव जिहाद पर बनी 'द केरला स्टोरी' जहां देशभर में सुर्खियां बटोर रही है. वहीं इस फिल्म को तैयार करने की कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. इतना ही नहीं इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर को अब धमकियां भी मिल रही है. फिल्म को लेकर कई राज्यों में विरोध की स्थिति है तो कहीं फिल्म टैक्स फ्री की जा रही है. जानिए फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर और पटकथा लेखक सूर्यपाल सिंह से फिल्म की इनसाइड स्टोरी...

फिल्म बनाने प्रोड्यूसर नहीं थे तैयार : इंदौर पहुंचे फिल्म के पटकथा लेखक सूर्यपाल सिंह बताते हैं कि इस फिल्म को कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट होने के कारण कई प्लेटफार्म पर नकार दिया गया था. फिल्म को बनाने के लिए और विरोध की आशंका के मद्देनजर करीब 6 साल तक इस मामले में रिसर्च भी की गई. लंबे रिसर्च के बावजूद कोई भी लेखक इस फिल्म की पटकथा लिखने को तैयार नहीं था. लिहाजा फिल्म को बनाने के लिए प्रोड्यूसर भी तैयार नहीं थे. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सुदीप्तो सेन की मुलाकात फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट लिखने के लिए धार के नवोदित स्क्रिप्ट राइटर सूर्यपाल सिंह से हुई. जिन्होंने द केरला स्टोरी की पूरी पटकथा तैयार की है. धार के निवासी सूर्यपाल बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि फिल्म की स्क्रिप्ट को अन्य फिल्मों की तरह लिख दिया गया हो, इस फिल्म के हर सीन और कथानक को पीड़ितों के अनुभव और उन से चर्चा के हिसाब से तैयार किया गया है.

MP में टैक्स फ्री ही रहेगी फिल्म 'द केरल स्टोरी', गृह मंत्री ने कहा-भ्रमित होने की जरूरत नहीं

The Kerala Story: रामेश्वर शर्मा और साध्वी प्रज्ञा ने देखी फिल्म, बोलीं- कांग्रेस ने हमेशा विद्रोहियों का दिया साथ

30 करोड़ की फिल्म 90 करोड़ कमा चुकी: लव जिहाद पर बनी फिल्म 30 करोड़ में तैयार हुई है, लेकिन यह जल्दी ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, क्योंकि अब तक फिल्म ₹90 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म की अदाकार भी अब चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म में लीड रोल करने वाली अदा शर्मा ने भी दिलचस्प खुलासा करते हुए अपना नाम अदा शर्मा नहीं बल्कि चामुंडेश्वरी बताया है. पता यह भी चला है कि चामुंडेश्वरी अय्यर ने फिल्म के लिहाज से अपना नाम बदला था, हालांकि अदा शर्मा द केरला स्टोरी के पहले फिल्म 1920, हम हैं राही प्यार के, हार्टअटैक, हंसी तो फंसी, कमांडो-2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिसके अभिनय को फिल्म में खासा सराहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details