इंदौर। लव जिहाद पर बनी 'द केरला स्टोरी' जहां देशभर में सुर्खियां बटोर रही है. वहीं इस फिल्म को तैयार करने की कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. इतना ही नहीं इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर को अब धमकियां भी मिल रही है. फिल्म को लेकर कई राज्यों में विरोध की स्थिति है तो कहीं फिल्म टैक्स फ्री की जा रही है. जानिए फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर और पटकथा लेखक सूर्यपाल सिंह से फिल्म की इनसाइड स्टोरी...
फिल्म बनाने प्रोड्यूसर नहीं थे तैयार : इंदौर पहुंचे फिल्म के पटकथा लेखक सूर्यपाल सिंह बताते हैं कि इस फिल्म को कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट होने के कारण कई प्लेटफार्म पर नकार दिया गया था. फिल्म को बनाने के लिए और विरोध की आशंका के मद्देनजर करीब 6 साल तक इस मामले में रिसर्च भी की गई. लंबे रिसर्च के बावजूद कोई भी लेखक इस फिल्म की पटकथा लिखने को तैयार नहीं था. लिहाजा फिल्म को बनाने के लिए प्रोड्यूसर भी तैयार नहीं थे. इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर और राइटर सुदीप्तो सेन की मुलाकात फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट लिखने के लिए धार के नवोदित स्क्रिप्ट राइटर सूर्यपाल सिंह से हुई. जिन्होंने द केरला स्टोरी की पूरी पटकथा तैयार की है. धार के निवासी सूर्यपाल बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि फिल्म की स्क्रिप्ट को अन्य फिल्मों की तरह लिख दिया गया हो, इस फिल्म के हर सीन और कथानक को पीड़ितों के अनुभव और उन से चर्चा के हिसाब से तैयार किया गया है.