दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर मुद्दा एक राजनीतिक समस्या, किसी फैसले से इसका समाधान नहीं हो सकता: पीडीपी - पीडीपी कश्मीर मुद्दा एक राजनीतिक समस्या

जम्मू- कश्मीर में मोहम्मद यासीन मलिक को दोषी करार दिये जाने के बाद पीडीपी ने पूछा कि क्या इससे कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाएगा ? पीडीपी ने दोहराया है कि कश्मीर मुद्दा एक राजनीतिक समस्या है और किसी फैसले से इसका हल नहीं किया सकता है.

The Kashmir issue is a Political Problem, Convictions can not solve it now: PDP
कश्मीर मुद्दा एक राजनीतिक समस्या, किसी फैसले से इसका समाधान नहीं हो सकता: पीडीपी

By

Published : May 20, 2022, 11:16 AM IST

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने दोहराया है कि कश्मीर मुद्दा एक राजनीतिक समस्या है और किसी फैसले से इसका हल नहीं किया सकता है. मोहम्मद यासीन मलिक को दोषी करार दिये जाने के मुद्दे पर मीडिया के सवालों के जवाब में पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि विकास (development) कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन हमें इस तथ्य को नहीं भूलना चाहिए कि यह कश्मीर के राजनीतिक समस्या को हल नहीं कर सकता है और न ही करेगा.

एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि हमने देखा है कि लोगों को चुना जाता है, दोषी ठहराया जाता है और उन्हें फांसी दी जाती है, लेकिन क्या इससे कश्मीर मुद्दे का समाधान हुआ है? उन्होंने पूछा, 'क्या दोषी करार देने से कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाएगा? प्रवक्ता ने कहा, 'यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि न्याय का सामना कौन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हाईवे पर सुरंग ढही, 4 घायल व कई फंसे

हमने विभिन्न मापदंडों का उपयोग करते देखा है. इस राष्ट्र के पिता को मारने वालों की पूजा की जाती है. कल ही पीएम की हत्या करने वाले को रिहा कर दिया गया. मस्जिदों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और अल्पसंख्यकों की पीट-पीट कर हत्या की जा रही है. हमें उम्मीद है कि न्याय समान मापदंडों पर दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details