दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला, द जंगल रंबल में विजेंदर सिंह और सुले की टक्कर - विजेंदर सिंह और एलियासु सुले ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

the jungle rumble boxing competition in raipur रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला बुधवार को बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में है. इस मैच में भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह घाना के एलियासु सुले से भिड़ेंगे. विजेंदर सिंह ने एलियासु सुले के विजय अभियान को रोकने का दावा किया है.

boxer vijender singh fight eliasu sulley
रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला

By

Published : Aug 16, 2022, 9:12 PM IST

रायपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बॉक्सिंग का मेगा इवेंट है. द जंगल रंबल प्रतियोगिता में भारत के स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह का मुकाबला घाना के एलियासु सुले से होगा. पर्पल गोट स्पोर्ट्सटेनमेंट एलएलपी की तरफ से आयोजित यह मुकाबला रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में है. बॉक्सिंग इवेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी है. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने विश्वास जताया है कि वह बॉक्सर एलियासु सुले के विजय अभियान को रोकेंगे.

दोनों बॉक्सरों ने मीडिया को किया संबोधित: मुकाबले से पहले विजेंदर सिंह और एलियासु सुले ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में बॉक्सर विजेंदर सिंह से जब पूछा गया कि क्या आप इस मुकाबले को लेकर नर्वस हैं. तो विजेंदर सिंह ने कहा कि "इसका जवाब मैं कल दूंगा. विजेंदर ने रायपुर में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने पर खुशी जताई है. विजेंदर सिंह ने कहा कि अफ्रीकन लॉयन एलियासु सुले बेहतर हैं या इंडियन टाइगर बेहतर है यह बुधवार को पता चल जाएगा".

एलियासु सुले ने भी किया जीत का दावा:घाना के बॉक्सर एलियासु सुले ने मीडिया से बात करते हुए जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि "मैंने करीब आठ नॉकआउट मैच खेले हैं. विजेंदर मेरा नौंवा नॉकआउट होंगे. मैंने जीत के लिए दमदार तैयारी की है. मैंने विजेंदर के मुकाबले देखे हैं उसके आधार पर मैंने तैयारी की है.मैं अपने रिकॉर्ड को कायम रखूंगा और मेरा प्रदर्शन यहां की भीड़ को शांत कर देगी".

ये भी पढ़ें: द जंगल रंबल में विजेंदर सिंह और घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले भिड़ेंगे

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को फ्री एंट्री: इस प्रतियोगिता को लेकर छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी जो बॉक्सर हैं उन्हें इस मैच में फ्री पास दिया जाएगा. इस मौके पर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि "इस मुकाबले को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा बॉक्सर यहां पहुंचे. ताकि बॉक्सिंग के खेल में उन्हें आगे बढ़ाया जा सके".



छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग में बेहतर संभावनाएं: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. रायपुर में पहली बार प्रोफेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट से यहां के खिलाड़ियों को आगे कई अवसर मिलेंगे. छत्तीसगढ़ में खेलों की बहुत ज्यादा संभावना है. यहां के खिलाड़ियों को अच्छे ट्रेनिंग दी जाए तो वह विश्व स्तर पर नाम कर सकते हैं".

ABOUT THE AUTHOR

...view details