नई दिल्ली:आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. वहीं आज से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. अब गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 15 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा सरकारी तेल कंपनियों ने नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है. वहीं, इससे पहले 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाया था.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर का क्या रेट हो गया है-
- दिल्ली - 899.5 रुपये
- कोलकाता - 926 रुपये
- मुंबई - 899.5 रुपये
- चेन्नई - 915.5 रुपये
बता दें कि अक्टूबर के पहले दिन कमर्शियल सिलेंडर को दामों में 43:50 रुपये की वृद्धि की गई थी. इंडियन ऑयल के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.50 रुपये का हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. बता दें, पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.