हैदराबाद: विशेष सीसीएस पुलिस ने डिस्ट्रीब्यूशन और कई फिल्मों में निवेश के नाम पर 6 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि इस गिरोह ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और उनके रिश्तेदारों को निशाना बनाया. पीड़ितों ने न्याय दिलाने के लिए पुलिस से अनुरोध किया था. पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने कहा कि हैदराबाद के कुकटपल्ली के कोंगरा अंजम्मा चौधरी और नागम उमाशंकर धोखाधड़ी में शामिल थे.
बताया जाता है कि आरोपियों ने फिल्म उद्योग वितरण, बोरवेल, रियल एस्टेट और कई सेक्टरों में निवेश के नाम पर भारी धोखाधड़ी की. चीटर्स का मानना था कि वे अपने पैसे को कई फिल्मों जैसे आरआरआर, अला वैकुंठपुरम, लव स्टोरी, तिशितम, वेंकी मामा, रक्षसुडु और नंदी में निवेश करेंगे. करीब 30 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों से छह करोड़ रुपये तक की ठगी की.