भरतपुर.जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को 21 दिसंबर को व्हाट्सएप पर मैसेज कर जयपुर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एक शहर में बम विस्फोट का मैसेज करने वाला युवक को भरतपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक को पुलिस ने शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के नोएडा से हिरासत में लिया है. शनिवार दोपहर को मथुरा गेट थाने में आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई आरोपी युवक के मुंह से झाग आने लगे. युवक की तबीयत खराब होते देख पुलिस ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कहना है कि युवक को मिर्गी की बीमारी है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हुई है.
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बम विस्फोट का मैसेज करने वाला युवक को उत्तर प्रदेश से शुक्रवार देर शाम को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को युवक की अचानक से तबीयत खराब हो गई. युवक को मिर्गी आने की बीमारी है, फिलहाल युवक को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां युवक का उपचार चल रहा है.अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक को अस्पताल में शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे भर्ती कराया गया. युवक के मुंह से झाग निकल रहे थे. फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है. युवक की निगरानी के लिए करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.