दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः जालोर में शादी के 9 दिन बाद दूल्हे की कोरोना से मौत - Weeds in Jalore 9 days late

जालोर जिले के रायपुरिया की कृष्णा कंवर की शादी 30 अप्रैल को बड़े धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के 9 दिन बाद कोरोना ने उसके माथे का सिंदूर मिटा दिया. अब नवविवाहित जोड़े की तस्वीर एक मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें शादियां टालने और इस घटना से सबक लेने की अपील की जा रही है.

दुल्हे की कोरोना से मौत
दुल्हे की कोरोना से मौत

By

Published : May 11, 2021, 8:20 AM IST

Updated : May 11, 2021, 8:59 AM IST

जालोरःराजस्थान के जालोर जिला स्थित रायपुरिया निवासी ईश्वर सिंह ने अपनी बेटी कृष्णा कंवर की शादी 30 अप्रैल को बैरठ गांव के शैतान सिंह के साथ की थी. खुशी-खुशी शादी की तमाम रस्में पूरी कर कृष्णा अपने ससुराल चली गई थी. लेकिन शादी के 9 दिन बाद कोरोना ने कृष्णा से उसका पति छीन लिया.

अब इस दर्द को कृष्णा ताउम्र नहीं भूल पाएगी. इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है. कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि शुभ मुहूर्त की आड़ में रचाए जा रहे विवाह समारोहों के भीड़ भरे आयोजनों पर सरकार पूरी पाबंदी क्यों नहीं लगा रही है.

जानकारी के अनुसार, शैतान सिंह और कृष्णा कंवर की शादी के लिए परिवार वालों ने शुभ मुहूर्त निकलवाया था. कोरोना की महामारी के बीच दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी का आयोजन कर दिया. शादी की सारी रस्मों के बाद नवविवाहित जोड़ा अपने घर बैरठ पहुंचा तो दूसरे दिन दूल्हे शैतान सिंह की तबीयत बिगड़ गई.

पढ़ेंः'मोदी सरकार की असंवेदनशीलता और वैज्ञानिक सलाह को नजरंदाज करने का परिणाम है कोरोना की दूसरी लहर'

अस्पताल ले जाकर उसकी जांच करवाई तो उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला. उसके बाद शैतान सिंह को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गईं और इलाज के दौरान 9 मई को शैतान सिंह की कोरोना से मौत हो गई.

जालोर की कृष्णा कंवर और शैतान सिंह की ये खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसमें साफ तौर पर सभी को इस शादी के बाद सबक लेने की अपील के साथ लिखा जा रहा है कि शुभ मुहूर्त की आड़ में कृष्णा कंवर की जिंदगी को नर्क बना दिया गया.

मुख्यमंत्री अशोक गलहोत कर चुके हैं अपील

हालांकि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी यह अपील की है कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए लोग विवाह समारोहों को टाल दें. शादी-विवाह में शामिल होने वालों की संख्या भी 50 से 31 और अब 11 कर दी गई है. लेकिन कोरोना काल में विवाह समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लगाई गई है.

मुख्यमंत्री की इस अपील के बाद शादियां टालने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाश में आ रही हैं.

Last Updated : May 11, 2021, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details