दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के संगारेड्डी में नानी ने नवजात को पटक कर मार डाला - नानी नवजात पटक कर मार डाला

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक बड़ा ही दर्दनाक घटना सामने आयी है. एक महिला ने नवजात नाती को फर्श पर पटक कर मार डाला.

The grandmother killed the baby by knocking her to the ground
तेलंगाना के संगारेड्डी में नानी ने नवजात को जमीन पर पटक कर मार डाला

By

Published : Oct 3, 2022, 10:35 AM IST

संगारेड्डी:सदाशिवपेट कस्बे में रविवार को एक महिला ने बेटी से मामूली बात पर झड़गे के बाद अपने नाती को पटककर मार डाला. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला बेटी के अपनी मर्जी से शादी करने से नाराज थी.

संगारेड्डी के डीएसपी रवींद्र रेड्डी ने इस घटना का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार सत्तागरी सूर्यकला सदाशिवपेट थाने के पीछे रहती है और मजदूर करती है. उसका पति नहीं है. उसकी बेटी मौनिका को नरसिमलू नाम के शख्स से प्यार हो गया था और दो साल पहले उसकी शादी हो गई. जब वह आठ माह की गर्भवती थी तब उसके पति की मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में डूबने से चार बच्चों की मौत

इसलिए मौनिका अपनी मां के साथ रह रही है. 28 दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. शनिवार की रात मां-बेटी के बीच विवाद हो गया. रविवार की सुबह भी मारपीट हुई. इससे क्रोधित होकर सूर्य कला ने बेटी के गोद से नवजात को उठाकर जमीन पर पटक दिया. नवजात लड़के की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details