अमृतसर:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में दर्शन करने आई एक लड़की और एक अटेंडेंट के बीच कहासुनी हो रही है. श्री हरमंदिर साहिब के सेवादार ने उसे इस बात के कारण प्रवेश करने से रोक दिया क्योकि लड़की ने चेहरे पर तिरंगा बना रखा था. उसे सेवादार द्वारा बताया जा रहा है कि यह भारत नहीं, यह पंजाब है. मामला तूल पकड़ने के बाद इस पर एसजीपीसी का बयान भी सामने आया है.
एसजीपीसी के पदाधिकारी गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि 'अगर किसी का दिल दुखा है तो हम उससे माफी मांगते हैं.' साथ ही गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि लोग ट्वीट कर रहे हैं और बहुत गलत कमेंट कर रहे हैं. जितने देश विदेशों से लोग यहां आते हैं वे उनका सम्मान करते हैं. देश की आजादी में सिखों की अहम भूमिका रही है, लेकिन फिर भी हर बार सिखों को निशाना बनाया जाता है.