हैदराबाद :नाइजीरिया के आतंकी संगठन बोको हराम ने गत मंगलवार को 110 बेगुनाह किसानों को मौत के घाट उतार दिया. इस आतंकी संगठन का नाम सुनते ही अफ्रीका के लोगों के सामने खौफ का मंजर मंडराने लगता है. यह आतंकी संगठन आज से ही नहीं बल्कि बहुत पहले से ही नरसंहार जैसी घटनाओं को अंजाम देता आया है.
- नाइजीरिया में पिछले सप्ताह 110 किसान और मछुआरे, जब अपनी फसल काट रहे थे तब इस आतंकी संगठन ने उनपर हमला बोल दिया. इस हमले में करीब 110 किसानों और मछुआरों को मौत के घाट उतारा गया था.
- जबरन वसूली का विरोध करने पर इस आतंकी संगठन ने गारिन क्वाशेबे में नरसंहार किया.
- 110 किसानों के नरसंहार की घटना के बाद नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
- जो खबर मिली है उसके मुताबिक बोको हराम का अकेला बंदूकधारी, जो जबरन किसानों पर पैसे देने और खाना बनाने के लिए दबाव बना रहा था. जब वह खाने का इंतजार कर रहा था तभी मौका पाकर किसानों ने उसे बंदी बना लिया और उसकी रायफल छीनकर उसे शौचालय में बंद कर दिया.
- कुछ समय बाद किसानों ने उसे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया.
- अफसोस की बात यह रही कि सुरक्षाकर्मियों ने उन किसानों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई.
- इसका बदला लेने के लिए आतंकी संगठन बोको हराम के सदस्यों ने कुछ समय बाद उन किसानों पर हमला बोल दिया.
- बता दें, कुछ वर्षों में नाइजीरिया में बोको हराम की आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. क्योंकि इस्लामिक चरमपंथी और तथाकथित कट्टरपंथी मुस्लिम फुलानी आदिवासी देश पर अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है. इसी वजह से वह निर्दोषों का अपहरण और हत्या करता है.
- अगस्त में दक्षिणी नाइजीरिया के कडुआ में हुए आतंकी हमले मे पांच ईसाई समुदायों को निशाना बनाया गया था. जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गए थे.
- वहीं, जुलाई में दो अलग-अलग घटनाओं में बंदूक और हथियारों से लैस हमलावरों ने करीब 50 लोगों को भी मौत के घाट उतारा था.
- इसके अलावा साल 2020 के पहले 7 महीनों में इन चरमपंथियों ने नाइजीरियाई इसाइयों के करीब 1400 से अधिक लोगों की भी हत्या की थी.
- बता दें, नाइजीरिया ओपन डोर की 2020 वर्ल्ड वॉच सूची में 12वें स्थान पर रहा, जहां ईसाई सबसे ज्यादा उत्पीड़न झेलते हैं.
नरसंहार
- नरसंहार पर तुले आतंकी संगठन बोको हराम ने 2012 के बाद से नाइजीरिया में नरसंहार पर चेतावनी जारी की थी.
- बता दें, कम से कम 27 हजार हत्याओं के साथ यह दुनिया में सबसे घातक नरसंहार समूह बन चुका है. वहीं, बोको हराम ने अब इस्लामिक स्टेट पश्चिम अफ्रीका प्रांत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की प्रतिबद्धता जताई है.
- बोको हराम के नरसंहारों को देखकर लगता है कि ये जानबूझकर किए गए हैं.
फुलानी जिहाद
- 19वीं शताब्दी में फुलानी जिहाद ने सोकोतो सल्तनत के जरिए उत्तरी नाइजीरिया में इस्लाम का प्रसार किया.
- हवास को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया. पश्चिम अफ्रीका में अब 25 मिलियन फुलानी हैं. वहीं, नाइजीरिया में पंद्रह मिलियन हैं.
- फुलानी सेना ने नाइजीरिया में 2016 से लेकर अब तक 2000 से अधिक ईसाइयों की हत्या की है. ये सिर्फ चुनिंदा ईसाइयों को ही मारते हैं. इसलिए इसे नरसंहार कहा जाता है. वे एक धार्मिक समूह के सदस्यों को ही निशाना बनाते हैं.
- नरसंहार से इंकार करने वालों ने फुलानी मुस्लिमों द्वारा ईसाइयों के खिलाफ नरसंहार को पारंपरिक विधर्मी-किसान संघर्ष के रूप में समझाया.
- साल 2000 के बाद से ये संघर्ष बहुत घातक हो गए हैं. फुलानी सेना अब ट्रकों से AK-47 लेकर पहुंचते हैं.
- नरसंहार करते हुए उन्होंने अब पूरे ईसाई गांवों का ही सफाया कर दिया है. ये केवल ईसाइयों को ही मारते हैं. इससे इतर वे मुस्लिम गांवों और मुसलमानों को अकेला छोड़ देते हैं.
- अपराध को "नरसंहार" कहने से फर्क पड़ता है. अमेरिकी कांग्रेस और यूरोपीय संसद के प्रस्तावों, जो आईएसआईएस का नरसंहार कर रहे थे, उनकी सेना की हार को लामबंद कर दिया.
- इस बात के पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं कि राष्ट्रपति बुहारी और नाइजीरियाई सरकार फुलानी नरसंहारों का समर्थन करते हैं, लेकिन बुखारी नरसंहारों के लिए एक सिर्फ एक दर्शकमात्र बने रहे. उनकी सरकार ने उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त काम नहीं किए.
- बोको हराम और फुलानी जिहादी जिन इलाकों में सक्रिय हैं, वहां गरीबी बहुत ज्यादा है, लेकिन चारागाह भूमि के लिए गरीबी और हिंसक विस्तार नरसंहार का बहाना नहीं है. इन नरसंहारों को रोकना होगा.
तबाही
1. नरसंहार की जांच के लिए एक यूएन कमीशन ऑफ इन्क्वॉयरी को नाइजीरिया जाना चाहिए.
2. आयोग को यूएन मानवाधिकार परिषद और यूएन सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट भी करना चाहिए.
3. नाइजीरिया में चर्चों को नरसंहारों पर चेतावनी देने और रिपोर्ट करने के लिए मानवाधिकार केंद्र बनाने चाहिए.
4. नरसंहार को रोकने के लिए राजनयिक मिशनों को नाइजीरियाई सरकार से ठोस कार्रवाई करने का आग्रह करना चाहिए.
5. नाइजीरियाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अपराधियों पर नज़र रखने और गिरफ्तार करने में मदद की जानी चाहिए.