दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के नामी पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी - Mumbai Police

मुंबई के एक नामी पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर होटल में चार जगहों पर बम रखे होने की धमकी दी.

The famous Lalit Hotel in Mumbai threatened to blow up with a bombEtv Bharat
मुंबई के नामी पांच सितारा होटल को बम से उड़ाने की धमकीEtv Bharat

By

Published : Aug 23, 2022, 12:45 PM IST

मुंबई: मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके चार जगह बम रखे होने का दावा किया और उसे उड़ाने की धमकी दी. उस व्यक्ति ने इन बमों को निष्क्रिय करने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग भी की. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक शख्स के धमकी देने के बाद उपनगर अंधेरी स्थित होटल की तलाशी ली गई.

सहार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक शरारत भरा कृत्य और एक फर्जी फोन कॉल प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने बाद में सहार पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने फोन करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है और उसकी खोज की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सो रही पत्नी को जगाया और ट्रेन के सामने फेंक दिया, दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details