जम्मू :जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को अचानक आई बाढ़ में फंसे पति-पत्नी और उनके आठ वर्षीय बेटे को त्वरित पुलिस अभियान में बचा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि मदन लाल, उनकी पत्नी निशा देवी और बेटा वरुण रामनगर के देहारी में नदी पार कर रहे थे कि तभी वे भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में फंस गए.
जम्मू-कश्मीर में अचानक आई बाढ़ में फंसे परिवार को बचाया गया - अचानक आई बाढ़
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार को अचानक आई बाढ़ में फंसे पति-पत्नी और उनके आठ वर्षीय बेटे को त्वरित पुलिस अभियान में बचा लिया गया.
जम्मू-कश्मीर
पढ़ें -महामारी के बीच दिल्ली की सीमाओं पर डटे अन्नदाता, टीकाकरण से परहेज नहीं
उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव अभियान चलाया और परिवार को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया.