दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान का बड़ा फैसला- नई दिल्ली में स्थाई रूप से बंद किया दूतावास, बताई यह बड़ी वजह - Afghanistan Embassy In India Closed

अफगानी दूतावास की मानें तो साल 2021 से लगातार भारत में अफगानियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान बहुत ही सीमित मात्रा में नए वीजा जारी किए गए. (Afghanistan Embassy, Afghanistan Embassy In India Closed, Afghanistan Embassy)

Afghanistan embassy in Delhi permanently closed
नई दिल्ली में स्थाई रूप से बंद किया दूतावास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 4:17 PM IST

नई दिल्ली: इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान ने नई दिल्ली में अपने दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. नई दिल्ली में अपने दूतावास को बंद करने के लिए आज शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी किया गया. बयान जारी करते हुए अफगान दूतावास ने कहा कि भारत सरकार की लगातार चुनौतियों के चलते 23 नवंबर 2023 से अपना दूतावास स्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया है. बता दें, अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से 30 सितंबर को परिचालन बंद करने के बाद लिया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अफगान दूतावास ने बयान जारी करते हुए बताया कि अफगान नागरिकों के लिए दूतावास अफगान मिशन की समझ और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता है. बयान में आगे लिखा कि अफगान समुदाय में छात्रों और बिजनेसमैन के देश छोड़ने में लगातार गिरावट देखी गई है.

लगातार घट रही अफगानियों की संख्या
अफगानी दूतावास की मानें तो साल 2021 से लगातार भारत में अफगानियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान बहुत ही सीमित मात्रा में नए वीजा जारी किए गए. बता दें, अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान काबिज हो गए थे, जिसके चलते भारत ने सख्त रुख अपनाया था. भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को मान्यता नहीं दी थी. वहीं, इससे पहले भारत ने करीब 2 साल पहले अफगानिस्तान से अपने कर्मियों को निकाल दिया था. इसके बाद से अफगानिस्तान में भारत का कोई भी राजनयिक नहीं था.

पढ़ें:अफगानिस्तान के राजदूत लापता नहीं, 28-29 अगस्त को भारत वापस लौटेंगे : सूत्र

Last Updated : Nov 24, 2023, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details