नई दिल्ली: इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान ने नई दिल्ली में अपने दूतावास को स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. नई दिल्ली में अपने दूतावास को बंद करने के लिए आज शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी किया गया. बयान जारी करते हुए अफगान दूतावास ने कहा कि भारत सरकार की लगातार चुनौतियों के चलते 23 नवंबर 2023 से अपना दूतावास स्थाई रूप से बंद करने का फैसला लिया है. बता दें, अफगानिस्तान दूतावास की तरफ से 30 सितंबर को परिचालन बंद करने के बाद लिया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अफगान दूतावास ने बयान जारी करते हुए बताया कि अफगान नागरिकों के लिए दूतावास अफगान मिशन की समझ और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता है. बयान में आगे लिखा कि अफगान समुदाय में छात्रों और बिजनेसमैन के देश छोड़ने में लगातार गिरावट देखी गई है.