डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को करीब 2 बजे एक हाथी बाउंड्री वॉल तोड़कर रनवे पर पहुंच गया था. सुरक्षाकर्मी की नजर रनवे पर घूम रहे हाथी पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे जलाकर हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकाला. एयरपोर्ट के बाद हाथी पास के एक गांव में जा घुसा और कई मकानों को नुकसान पहुंचाया. गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथी एक बार फिर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल को तोड़कर रनवे पर पहुंच गया. इस बार हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकालने में वन विभाग के भी पसीने छूट गए थे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को एयरपोर्ट से बाहर निकाला. करीब सुबह चार बजे हाथी जिस रास्ते से एयरपोर्ट में घुसा था, उसी रास्ते वापस चला गया.