ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Viral Video: हाथी ने सरकारी बस के शीशे में गड़ाए दांत, शीशा टूटा, यात्रियों में मचा हड़कंप - Viral Video

कर्नाटक के कई इलाके ऐसे हैं, जहां जंगली हाथी अक्सर इंसानों के आमने सामने आ जाते हैं. ऐसे में कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जब या तो हाथियों को नुकसान पहुंचता है या इंसानों को. हाल ही में इरोड जिला में भी जंगली हाथी और इंसानों का सामना हुआ.

elephant attacked the bus
हाथी ने बस पर किया हमला
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:00 PM IST

हाथी ने बस पर किया हमला

इरोड जिला: कर्नाटक के कोल्लेगल से 30 से अधिक यात्रियों को लेकर तमिलनाडु सरकार की एक बस सत्यमंगलम (तमिलनाडु) पहुंचने के लिए कोल्लेगल - सत्यमंगलम रोड से जा रही थी. केथेसाल स्थान के पास पहुंचने पर बस के चालक ने सड़क पर एक जंगली हाथी को टहलता देख बस रोक दी. हाथी सड़क पर टहल रहा था और बस चालक उसे पीछे की ओर ले जा रहा था.

पढ़ें:खेत में फसल देखने गए किसान को जंगली हाथियों ने घेरा, सूंड से पटककर पैरों से कुचल डाला

लेकिन एक समय ऐसा आया कि हाथी बस के काफी करीब आ गया और इस लिए बस चालक ने बस को रोक दिया. तभी जंगली हाथी ने अचानक बस के सामने के शीशे पर अपने नुकीले दातों से दबाव डाला और बस में आगे का शीशा पुरी तरह टूट गया. इसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस घटना से कुछ देर के लिए इलाके में यातायात प्रभावित रहा. बता दें कि इससे पहले भी इलाके में जंगली हाथियों के चलते यातायात बाधित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details