नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia Ukraine Conflict ) के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत आठवीं और नौवीं ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga flight leaves) उड़ान बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है.
वहीं, यूक्रेन में फंसे 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट बुखारेस्ट (रोमानिया) से मुंबई पहुंची. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों की अगवानी की.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ' 216 भारतीय नागरिकों के साथ 8वीं उड़ान हंगरी के बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ' हमारे साथी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक प्रयास अविराम जारी रहेंगे. नौंवी ऑपरेशन गंगा उड़ान 218 भारतीयों नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई.'