उत्तरकाशी:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का समापन शुरू हो चुका है. आज गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह के लिए बंद हो गए हैं.
अन्नूकूट पर्वत पर स्थित गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार दोपहर पर 11 बजकर 45 मिनट पर विधिविधान के साथ बंद हो गए. साथ ही मां गंगा की उत्सव डोली भोगमूर्ति की शुभ बेला 11 बजकर 50 मिनट पर मुखबा गांव के लिए रवाना हुई.
मां गंगा की डोली आज रात्रि मार्कण्डेय स्थित भगवती के मंदिर में विश्राम करेगी. उसके बाद कल भैयादूज के अवसर पर मां गंगा की भोगमूर्ति उत्सव डोली के साथ मुखबा गांव पहुंचेगी.
पढ़ें-PM का भाषण: 3 बार 'जय बाबा केदार' के जयघोष से शुरुआत, बोले- समय के दायरे से नहीं डरता भारत
मुखबा गांव में मां गंगा की डोली 12 बजकर 15 मिनट पर शनिवार को पहुंचेगी. उसके बाद स्थानीय ग्रामीण मां गंगा का बेटी की तरह स्वागत करेंगे. शनिवार से तीन दिन के लिए मां गंगा की भोगमूर्ति को ग्रामीणों के दर्शन के लिए रखा जाता है.