तोते की वजह से तीन साल तक रुका रहा पति-पत्नी के तलाक का मामला, अब हुआ फैसला - divorce case
महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपति के बीच अनोखा मामला देखने को मिला, जहां पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक देने से मना कर दिया, क्योंकि उसे वो अफ्रीकी तोता वापस चाहिए था, जो उसने अपनी पत्नी को शादी से पहले उपहार के तौर पर दिया था. हालांकि 3 साल के बाद अब पत्नी उसे वापस करने के लिए तैयार हो गई है.
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए उस अफ्रीकी ग्रे तोते को वापस करने की मांग की है. जो उसने अपनी पत्नी को शादी से पहले उपहार के तौर पर दिया था. करीब तीन साल से पति-पत्नी भूरे तोते को लेकर झगड़ रहे थे. आख़िरकार पत्नी तोता देने को तैयार हो गई और तलाक ले लिया गया.
शादी से पहले पति ने अपनी होने वाली पत्नी को एक अफ्रीकी तोता उपहार के तौर पर दिया था. जानकारी के अनुसार उन्होंने साल 2019 में शादी की थी. हालांकि, शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ते सही नहीं रहे और अक्सर झगड़ा होने की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया. दोनों ने पुणे के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी.
अर्जी देने के बाद पति ने मांग की कि 'मैं तुम्हें तभी तलाक दूंगा, जब तुम वह अफ़्रीकी तोता लौटा दोगी जो मैंने तुम्हें दिया था.' लेकिन पत्नी ने इसके लिए मना कर दिया. पति-पत्नी के बीच यह विवाद करीब 3 साल से फैमिली कोर्ट में चल रहा था. इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए वकील भाग्यश्री गुजर ने कहा कि अक्सर पति-पत्नी बच्चों और गुजारा भत्ते के लिए झगड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे पास जो तलाक का मामला आया, उसमें पति-पत्नी एक 'ग्रे पैरेट' को लेकर झगड़ रहे थे. शादी से पहले पति ने अपनी पत्नी को तोहफे में एक अफ्रीकी तोता दिया था. शादी के कुछ महीनों बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पत्नी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी. दोनों तलाक के लिए तैयार थे, लेकिन तलाक से पहले पति ने अपनी पत्नी को दिया गया अफ्रीकी तोता मांग लिया.