कोलकाता : 'द केरल स्टोरी' को लेकर छिड़े विवादों के बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब आने वाले हिंदी फिल्म 'द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्य की छवि खराब करने के आरोप में द डॉयरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को नोटिस भेजकर तलब किया है. कोलकाता पुलिस डीसी (उत्तर) तरुण हलदर ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हमने एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.
हालांकि सनोज मिश्रा ने दावा किया है कि बंगाल का अपमान करना उनका इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गहन शोध के बाद सच्चाई को पेश किया गया है. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था. जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी द्वारा निर्मित इस फिल्म के जरिए पश्चिम बंगाल की छवि को खराब करने को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने निर्देशक सनोज मिश्रा को 30 मई को पूछताछ के लिए आईपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस दिया है.