लखनऊ :हिंदुओं के कथित अत्याचार पर बनाई जा रही द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है. फिल्म के निर्देशक सनोज के बाद अब निर्माता जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को भी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में उनको बंगाल के गलत स्वरूप को प्रदर्शित करने के संबंध में जवाब तलब किया गया है. जितेंद्र नारायण त्यागी ने ममता बनर्जी के इस नोटिस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. त्यागी ने कहा है कि ममता बनर्जी अत्याचार कर रही हैं.
इस फिल्म के मामले में इससे पहले फिल्म के निर्देशक को नोटिस दिया गया था. अंग्रेजी में लिखी ऐसी ही नोटिस अब जितेंद्र नारायण त्यागी को भी दी गई. इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए त्यागी ने कहा कि ममता बनर्जी ने कभी सोचा कि उनके राज्य में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार क्यों किए जा रहे हैं. लगातार अत्याचारों को लेकर अगर कोई सच दिखाने का प्रयास कर रहा है तो ममता बनर्जी इस सच को दबाने के कुछ से प्रयास में लग गई है, मगर में कितनी भी कोशिश कर ले फिल्म प्रदर्शित होगी और सच आम लोगों के सामने आ जाएगा.