दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Hijab Row : मुसलमानों की तमाम निशानियां खत्म करना चाहती है भाजपा : महबूबा मुफ्ती - भाजपा सिर्फ हिजाब पर जाकर नहीं रुकेगी

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti) ने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाना है.

The delimitation is for the benefit of the BJP Mahbooba
परिसीमन भाजपा के फायदे के लिए है : महबूबा

By

Published : Feb 13, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:39 PM IST

श्रीनगर: कर्नाटक के उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब राष्ट्रव्यापी हो गया है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti) ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सिर्फ हिजाब पर जाकर नहीं रुकेगी, वह मुसलमानों की तमाम निशानियां खत्म करना चाहते हैं. श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे (भाजपा) मुसलमानों के अन्य प्रतीकों पर हमला करेंगे और सभी को मिटा देंगे. भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें बीजेपी का भी होना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर मसले पर बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मसला है. धारा 370 खत्म करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और पेचीदा हुआ है. केंद्र सरकार को आज नहीं तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी. यह सही है कि जितना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलें और खून बहता है उतना बीजेपी को फायदा होता है.

मुसलमानों की तमाम निशानियां खत्म करना चाहती है भाजपा : महबूबा मुफ्ती

मुफ्ती ने आगे कहा कि भाजपा बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है. भाजपा केवल जम्मू-कश्मीर के अंदर ही नहीं पूरे मुल्क के अंदर गोडसे का एजेंडा चला रही है. उन्होंने कहा कि गोडसे के एजेंडे के तहत मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया जा रहा है. यह कभी भी कबूल नहीं किया जाएगा.

पढ़ेंःPunjab Election: दिल्ली से भाजपा चला रही थी अमरिंदर सरकार, भाई के लिए दे दूंगी जान : प्रियंका

महबूबा मुफ्ती कहा कि भाजपा लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाना है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का एजेंडा जम्मू-कश्मीर को कमजोर करना और लोगों को तितर-बितर करना है. भाजपा नेता सबका जीवन कठिन बनाना चाहते हैं और भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाने का प्रयास कर रही है.

परिसीमन भाजपा के फायदे के लिए है

यह बात जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कुपवाड़ा में मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में कही. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हालिया सीमांकन रिपोर्ट सिर्फ बीजेपी के फायदे के लिए है और इस तरह की उथल-पुथल सिर्फ बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए है.

पढ़ेंः हैदरपोरा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को क्लीन चिट पर महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों को बांटा गया है, जिनका कोई भूगोल या नंबर नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान को नष्ट कर दिया था. हाल में जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रों को विभाजित करके एक दूसरे के साथ विलय और सीमांकन करके सीमा को बंद करना इसकी एक कड़ी है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:39 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details