श्रीनगर: कर्नाटक के उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स प्री-यूनिवर्सिटी (पीयू) से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब राष्ट्रव्यापी हो गया है. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti) ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सिर्फ हिजाब पर जाकर नहीं रुकेगी, वह मुसलमानों की तमाम निशानियां खत्म करना चाहते हैं. श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे (भाजपा) मुसलमानों के अन्य प्रतीकों पर हमला करेंगे और सभी को मिटा देंगे. भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें बीजेपी का भी होना चाहिए.
महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर मसले पर बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मसला है. धारा 370 खत्म करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और पेचीदा हुआ है. केंद्र सरकार को आज नहीं तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी. यह सही है कि जितना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलें और खून बहता है उतना बीजेपी को फायदा होता है.
मुफ्ती ने आगे कहा कि भाजपा बहुसंख्यक समुदाय के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है. भाजपा केवल जम्मू-कश्मीर के अंदर ही नहीं पूरे मुल्क के अंदर गोडसे का एजेंडा चला रही है. उन्होंने कहा कि गोडसे के एजेंडे के तहत मुसलमानों और हिंदुओं को अलग किया जा रहा है. यह कभी भी कबूल नहीं किया जाएगा.
पढ़ेंःPunjab Election: दिल्ली से भाजपा चला रही थी अमरिंदर सरकार, भाई के लिए दे दूंगी जान : प्रियंका