इटावा (कोटा) : जिले के दीगोद क्षेत्र सदेडी गांव और सांगोद क्षेत्र में इन दिनों अज्ञात बीमारी से बगुलों की मौत होने का मामला सामने आया है. दीगोद तहसील के सडेदी, बालापुरा सहित विभिन्न स्थान जहां पक्षियों का बसेरा था, वहां से बगुलों को मरने की सूचनाएं आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में इन बगुलों की मौत हो रही है. इससे पक्षी प्रेमी खासे उदास हैं. चूंकि इन बगुलों की मौत अज्ञात बीमारी की वजह से हो रही है, लिहाजा लोगों को डर भी सता रहा है. डर यह कि कोई बीमारी ऐसी तो नहीं जो इन बगुलों के माध्यम से इंसानों को भी चपेट में ले ले.
सांगोद और दीगोद तहसील क्षेत्र में करीब 200 बगुलों को अज्ञात बीमारी से मौत हुई है. इन बगुलों की मौत के को लेकर बर्ड फ्लू होने की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं लगातार हो रही बगुलों की मौत पर न तो प्रशासन और न ही वन विभाग ने सुध ली है.
इसी साल जनवरी में बरपा था कौओं पर कहर
इस साल के शुरूआत में प्रदेश में एविएन इन्फ्लूएंजा फैला था. तब भी पूरे राजस्थान में कोऔं समेत कई पक्षियों की अचानक मौत होने के मामले तेजी से आए थे. जनवरी महीने तक राजस्थान में 6 हजार से ज्यादा पक्षी मारे गए थे. इस साल की शुरूआत में फैले बर्ड फ्लू में भी हाड़ौती इलाके में बड़ी तादाद में पक्षियों की मौत हुई थी. झालावाड़ में कौओं के साथ-साथ बगुलों की भी बर्ड फ्लू से मौत होने के मामले सामने आए थे. झालावाड़ के पिडावा क्षेत्र के रायपुर में तब पहली बार बगुलों के मरने का मामला सामने आया था.
ये भी पढ़ें - प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर मुन्नार और आसपास के इलाकों में हाथियों का आतंक