दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ये हैं अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक घटनाएं - सैन फ्रांसिस्को में भूकंप

अमेरिका में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया. इस महामारी से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के इतिहास बड़ा ही रक्तपात भरा रहा है. इससे पहले अमेरिका में बड़ी घातक घटनाएं हुई है. आइए एक नजर डालते हैं...

अमेरिकी इतिहास
अमेरिकी इतिहास

By

Published : Jul 4, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 5:12 PM IST

हैदराबाद : अमेरिका के इतिहास में बड़ी-बड़ी घातक घटनाएं हुई है. जिसमें अमेरिका के हजारों लोगों की जान गवांनी पड़ी है. अमेरिका में कोरोना महामारी की वजह से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस महामारी से पहले भी कई महामारी अमेरिका में आईं, जिसने कई हजार लोगों की जिंदगियां छीन ली. इसके अलावा अमेरिका ने कई युद्ध लड़े. जिसमें अमेरिका के कई हजार सैनिकों और नागरिकों की मौत हो गई. आइए हम ऐसी घटनाओं पर नजर डालते हैं....

पर्ल हार्बर पर हमला
जापान ने 7, दिसंबर 1941 को अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला किया था. इस हमले में 2,390 अमेरिकी सैनिक और नागरिक मारे गए थे. इस समय द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था. लगभग 90 जापानी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला किया था.

11 सितंबर,2011 आतंकवादी हमला
11 सितंबर 2001, को आतंकवादियों ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका पर एक ऐसा हमला किया था, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. इस हमले में 2,974 लोग मारे गए थे. आज के दिन अलकायदा के आतंकवादियों ने यात्री विमानों का अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने जानबूझकर विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवन में काम करने वाले बेगुनाह लोग मारे गए थे.

सैन फ्रांसिस्को में भूकंप
1906 में, अमेरिका सैन फ्रांसिस्को शहर में भूकंप के तेज झटके आए थे. इस घटना में तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी. इस समय सैन फ्रांसिस्को की आबादी तकरीबन 400,000 थी.

गैल्वेस्टन तूफान
सन् 1900, में गैल्वेस्टन तूफान अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा थी. इस घातक आपदा में तकरीबन आठ हजार लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों की संख्या के अलावा, तूफान ने गैल्वेस्टोन में तकरीबन 7,000 इमारतों को नष्ट कर दिया, जिसमें से 3,636 ईमारतें पूरी तरह जमीनदोंज हो गई थी.

कोरियाई युद्ध
कोरियाई युद्ध सशस्त्र परमाणु शक्तियों के बीच एक बड़ा संघर्ष था ,जिसने 36,914 अमेरिकी सैनिकों की जान ले ली थी. कोरियाई युद्ध(1950-53)का प्रारंभ 25 जून, 1950 को उत्तरी कोरिया से दक्षिणी कोरिया पर आक्रमण के साथ हुआ.यह शीत युद्ध काल में लड़ा गया सबसे पहला और सबसे बड़ा संघर्ष था. एक तरफ उत्तर कोरिया था जिसका समर्थन कम्युनिस्ट सोवियत संघ तथा साम्यवादी चीन कर रहे थे, दूसरी तरफ दक्षिणी कोरिया था जिसकी रक्षा अमेरिका कर रहा था. युद्ध अन्त में बिना निर्णय ही समाप्त हुआ, लेकिन इस युद्ध ने कई हजार लोगों की जिंदगियां ले ली.

वियतनाम युद्ध (The Vietnam War)
यह युद्ध अमेरिका और वियतनाम के बीच लड़ा गया है. इस युद्ध में अमेरिका के 58,220 लोग मारे गए थे. यह युद्ध तकरीबन एक दशक चला था.

प्रथम विश्व युद्ध (World War I)
प्रथम विश्व युद्ध (World War I) 28 जुलाई, 1914 को शुरू हुआ था और 1918 तक चला. 1915 में जर्मन टारपीडो ने आरएमएस त्यूसतानिया नामक ब्रिटिश यात्री जहाज को नष्ट कर दिया था. इसमें हजारों लोग मारे गए थे. इस जहाज पर अमेरिका के 120 सैनिक सवार थे. इसके बाद अमेरिका की जनता की भावना बदलने लगी और अमेरिका को ढाई साल तक विश्वयुद्ध से दूर रखने वाले अमेरिका के विल्सन को आखिरकार छह अप्रैल 1917, जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा करनी पड़ी. इस प्रकार से अमेरिका विश्वयुद्ध कुद पड़ा. इस युद्ध में अमेरिका के 116,516 सैनिक और आम नागरिक मारे गए.

कोरोना महामारी
जैसा की हम सभी जानते हैं को कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी. इस महामारी से अमेरिका में 534,000 लोग मारे गए हैं.

एचआईवी/एड्स महामारी
अमेरिका में एचआईवी/एड्स महामारी ने भी कहर बरपा. इस बीमारी से अमेरिका में 700,000 लोगों की मौत हो गई है.

अमेरिकी गृहयुद्ध (US Civil War)
अमेरिकी गृहयुद्ध सन् 1961 से 1965 के बीच में अमेरिका के उत्तरी राज्यों और दक्षिणी राज्यों के बीच में लड़ा जाने वाला लड़, जिसमें उत्तरी राज्य विजयी हुए. इस युद्ध में इतना रक्तपात हुआ है. युद्ध ने अमेरिका के 750,000 लोगों की जिंदगियां छीन ली थी.

द्वितीय विश्व युद्ध
द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) वर्ष 1939-45 के बीच होने वाला एक सशस्त्र विश्वव्यापी संघर्ष था. इस युद्ध में दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गुट धुरी शक्तियां (जर्मनी, इटली और जापान) तथा मित्र राष्ट्र (फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ और कुछ हद तक चीन) शामिल थे. यह इतिहास का सबसे बड़ा संघर्ष था जो लगभग छह साल तक चला था. इसमें लगभग 100 मिलियन लोग शामिल हुए थे और 50 मिलियन लोग (दुनिया की आबादी का लगभग 3%) मारे गए थे. इस युद्ध में अमेरिका के 405,400 लोग मारे गए थे.

Last Updated : Jul 4, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details