हैदराबाद : अमेरिका के इतिहास में बड़ी-बड़ी घातक घटनाएं हुई है. जिसमें अमेरिका के हजारों लोगों की जान गवांनी पड़ी है. अमेरिका में कोरोना महामारी की वजह से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस महामारी से पहले भी कई महामारी अमेरिका में आईं, जिसने कई हजार लोगों की जिंदगियां छीन ली. इसके अलावा अमेरिका ने कई युद्ध लड़े. जिसमें अमेरिका के कई हजार सैनिकों और नागरिकों की मौत हो गई. आइए हम ऐसी घटनाओं पर नजर डालते हैं....
पर्ल हार्बर पर हमला
जापान ने 7, दिसंबर 1941 को अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला किया था. इस हमले में 2,390 अमेरिकी सैनिक और नागरिक मारे गए थे. इस समय द्वितीय विश्वयुद्ध चल रहा था. लगभग 90 जापानी लड़ाकू विमानों ने अमेरिका के पर्ल हार्बर पर हमला किया था.
11 सितंबर,2011 आतंकवादी हमला
11 सितंबर 2001, को आतंकवादियों ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका पर एक ऐसा हमला किया था, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. इस हमले में 2,974 लोग मारे गए थे. आज के दिन अलकायदा के आतंकवादियों ने यात्री विमानों का अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने जानबूझकर विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ टकरा दिया, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा भवन में काम करने वाले बेगुनाह लोग मारे गए थे.
सैन फ्रांसिस्को में भूकंप
1906 में, अमेरिका सैन फ्रांसिस्को शहर में भूकंप के तेज झटके आए थे. इस घटना में तीन हजार लोगों की मौत हो गई थी. इस समय सैन फ्रांसिस्को की आबादी तकरीबन 400,000 थी.
गैल्वेस्टन तूफान
सन् 1900, में गैल्वेस्टन तूफान अमेरिकी इतिहास की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा थी. इस घातक आपदा में तकरीबन आठ हजार लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों की संख्या के अलावा, तूफान ने गैल्वेस्टोन में तकरीबन 7,000 इमारतों को नष्ट कर दिया, जिसमें से 3,636 ईमारतें पूरी तरह जमीनदोंज हो गई थी.
कोरियाई युद्ध
कोरियाई युद्ध सशस्त्र परमाणु शक्तियों के बीच एक बड़ा संघर्ष था ,जिसने 36,914 अमेरिकी सैनिकों की जान ले ली थी. कोरियाई युद्ध(1950-53)का प्रारंभ 25 जून, 1950 को उत्तरी कोरिया से दक्षिणी कोरिया पर आक्रमण के साथ हुआ.यह शीत युद्ध काल में लड़ा गया सबसे पहला और सबसे बड़ा संघर्ष था. एक तरफ उत्तर कोरिया था जिसका समर्थन कम्युनिस्ट सोवियत संघ तथा साम्यवादी चीन कर रहे थे, दूसरी तरफ दक्षिणी कोरिया था जिसकी रक्षा अमेरिका कर रहा था. युद्ध अन्त में बिना निर्णय ही समाप्त हुआ, लेकिन इस युद्ध ने कई हजार लोगों की जिंदगियां ले ली.