हैदराबाद:तेलंगाना की राजधानी में दो और तीन जुलाई को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में यह बैठक होगी. बैठक दो जुलाई को शाम चार बजे से 3 जुलाई को शाम पांच बजे तक होगी. भाजपा नेता पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों को लागू किया गया है या नहीं इसकी समीक्षा करेंगे. साथ ही कई मौजूदा मुद्दों पर भी निर्णय लेंगे.
हैदराबाद में इस दिन होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक - तेलंगाना बीजेपी 2023 योजनाएं
तेलंगाना में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दो और तीन जुलाई को होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
हैदराबाद में भाजपा की बैठक
बीजेपी नेता कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे. दूसरी ओर, भाजपा के संगठन महासचिव शिवप्रकाश और तेलंगाना मामलों के प्रभारी तरुण चुग कार्यदल की बैठकों को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन करने के लिए आज हैदराबाद पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप का वीडियो शेयर करने पर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
Last Updated : Jun 8, 2022, 5:10 PM IST