हैदराबाद : तेलंगाना के मेडचल-मलकाजीगिरी जिले के जीदीमेटला थाना अंतर्गत कुतुबुल्लापुर में एक बेटे ने अपने पिता को पीट-पीट कर मार डाला. बताया जा रहा है कि सत्यनारायण (70) मूल रूप से आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरा के रहने वाले थे. सत्यनारायण पिछले कुछ समय से लकवा ग्रस्त थे. उनकी पत्नी और बेटा सुरेश बाबू (38) उनके साथ रहते हैं. सोमवार को सुरेश के नशे में होने के कारण सत्यनारायण से उसकी बहस हो गई. जो तुरंत ही हाथापाई में बदल गई. सुरेश के नशे में होने पर उसकी मां डर गई और पास ही बेटी के घर चली गई.
बेटे ने अपने लकवाग्रस्त पिता को पीट-पीट कर मार डाला - Medchal District Crime News
जीदीमेटला थाना क्षेत्र में लकवाग्रस्त पिता को बेटे ने नशे की हालत में पीट-पीट कर मार डाला.
पढ़ें: तेलंगाना: अपहरण, बलात्कार के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, मामला दर्ज
इसी दौरान सुरेश ने अपने पिता की गर्दन पर चाकू से वार करने का असफल प्रयास किया. सत्यनारायण को बेल्ट और डंडे से अंधाधुंध पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि सुरेश ने इसे प्राकृतिक मौत के रूप में दिखाने की कोशिश की लेकिन पड़ोसी को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव की जांच की तो जख्म के निशान मिले. सख्ती से पूछताछ करने पर सुरेश ने माना कि उसने ही अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.