मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने मानसून के दौरान और पिछले महीने आए चक्रवात ताउते के बाद महाराष्ट्र के तट पर समुद्र से बहकर आए कचरे पर बुधवार को चिंता जताई, और कहा कि समुद्र में कूड़ा बहाने से न केवल तटरेखा के लिए दिक्कत पैदा होती है, बल्कि समुद्री जनजीवन पर भी इसका असर पड़ता है.
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ ने कहा, हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार दबाव में है, लेकिन यह समस्या भी बहुत गंभीर है.
अदालत ने कहा कि उसने मीडिया में आई कई खबरें को देखा है. जिसमें समुद्र के तट पर बहकर आए कचरे को दिखाया गया, खासतौर से पिछले महीने आए चक्रवात ताउते के बाद अदालत ने कहा, ये खबरें समुद्र तट की सफाई के संबंध में बहुत ही चिंताजनक स्थिति पेश करती हैं. समुद्र में कचरा बहाने से समुद्री जनजीवन को भी खतरा है.
यह भी पढ़े- GST ने घटाई कर की दर, चार साल में 66 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल : वित्त मंत्रालय