दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता फैलाने के लिए मध्य एशियाई देशों की यात्रा करेगा एक दंपती - Central Asian countries

लोगों को पीड़ा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार से 32 देशों की यात्रा करने के लगभग तीन साल बाद, पश्चिम बंगाल का एक दंपती मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मध्य एशिया के चार देशों की यात्रा करने की तैयारी कर रहा है.

मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता फैलाने के लिए मध्य एशियाई देशों की यात्रा करेगा एक दंपती
मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता फैलाने के लिए मध्य एशियाई देशों की यात्रा करेगा एक दंपती

By

Published : Mar 30, 2021, 10:32 AM IST

कोलकाता : लोगों को पीड़ा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार से 32 देशों की यात्रा करने के लगभग तीन साल बाद, पश्चिम बंगाल का एक दंपती मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मध्य एशिया के चार देशों की यात्रा करने की तैयारी कर रहा है.

डॉ देबांजलि रॉय और उनके उद्यमी पति कौशिक रॉय ने कहा कि वे मई में उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान और कजाकिस्तान की यात्रा करेंगे तथा चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.

उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान तनावपूर्ण जीवन को देखते हुए, स्थिर मानसिक स्वास्थ्य किसी दवा जितना ही महत्वपूर्ण हो गया है.

पढ़ें :बाबुल सुप्रियो ने BJP दफ्तर में एक शख्स को जड़ा थप्पड़, बाद में दी सफाई

उनकी योजना 18 दिन में चार देशों की यात्रा करने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details