हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (cm K. Chandrashekar Rao) ने गुरुवार को राज्य के स्थापना दिवस पर हैदराबाद के पब्लिक गार्डन्स (Public Gardens) में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया (Hoisting The National Flag) और पुलिस बल की सलामी ली. आज पूरे राज्य में तेलंगाना का स्थापना दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम राव ने कहा कि नफरत की राजनीति के बोलबाले के कारण देश खतरे में है. चंद्रशेखर राव ने इस बात पर चिंता जताई कि देश में धार्मिक उन्माद के अलावा किसी भी अन्य मुद्दे पर चर्चा या बहस नहीं हो रही है. लोगों की जरूरतें अब हाशिये पर हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि यह नफरत देश को 100 साल पीछे खींचकर पीछे ले जाएगी. इस प्रकार की स्थिति से उबरने में देश काे और 100 साल लग जाएंगे.
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तनाव से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करना एक खतरनाक एजेंडा है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ आजाद हुए देश सुपर पावर बन रहे हैं लेकिन हम अब भी जाति और धार्मिक मतभेदों को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंसा इसी तरह जारी रही तो कोई भी नया विदेशी निवेश नहीं आएगा और मौजूदा निवेश भी हवा हो जाएंगे.