दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा देश, केंद्र सरकार कर रही हरसंभव मदद : जयंत सिन्हा - कोरोना संकट

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा की कोरोना से केंद्र सरकार मजबूती से लड़ रही है. देश में ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर, दवाइयों की कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार हर राज्यों की इस संकट के दौर में हर संभव सहायता कर रही है.

The country
The country

By

Published : Apr 23, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 4:57 PM IST

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी पूरे हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर समाप्त हुई तो भी केंद्र सरकार शांत नहीं बैठी. केंद्र को पता था कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. इसलिए सरकार लगातार तैयारी कर रही थी इसलिए विपक्षी दलों को कोरोना संकट पर सियासत नहीं करनी चाहिए.

सिन्हा ने कहा कि विपक्ष के सभी दलों को सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए और जनता की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बंगाल चुनाव में रैली कर थे, तब भी कोरोना से निपटते के लिए काम कर रहे थे. इसलिए विपक्ष आरोप न लगाए कि देश कोरोना संकट से जूझ रहा था तो पीएम बंगाल में व्यस्त थे.

बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा

जयंत सिन्हा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने 22 से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन लगाया है. मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं. लॉकडाउन से संक्रमण की चेन टूटेगी. वहीं उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की कोरोना से लड़ने में राज्य सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

झारखंड सरकार ने पिछले पांच महीने के दौरान कोई तैयारी नहीं की जबकि सीएम हेमंत को पता था कि कोविड की दूसरी लहर आएगी. केंद्र सरकार कोरोना संकट में झारखंड की हर संभव सहायता कर रही है लेकिन अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए झारखंड सरकार कहती है की केंद्र झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. झारखंड में लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है और कोरोना जांच की रिपोर्ट भी 5-6 दिन बाद आती है. झारखंड सरकार ने राज्य को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मैं अपने संसदीय क्षेत्र हजारीबाग की जनता की हर संभव मदद कर रहा हूं. हजारीबाग व रामगढ़ में कोविड से लड़ाई के लिए हमने सहायता केंद्र की स्थापना की है. हम तेजी से अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन व बेड की संख्या बढ़ा रहे हैं.

हजारीबाग व रामगढ़ के विभिन्न निजी अस्पतालों के मालिकों व डॉक्टर्स से क्षेत्र में कोरोना की स्थिति को लेकर लगातार संवाद कर रहा हूं. हजारीबाग लोकसभा के सभी अस्पतालों में वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चलाई जा रही है. जयंत सिन्हा ने बंगाल चुनाव पर कहा की बंगाल में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनने जा रही है. तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह हारेगी. वहां बीजेपी के पक्ष में आंधी चल रही है.

यह भी पढ़ें-काेराेना : ट्रिपल म्यूटेंट ज्यादा खतरनाक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

वहीं अपने पिता व बीजेपी के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने पर उन्होंने कहा की लोकतंत्र में कोई नेता किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है. हर व्यक्ति के पास अपना अधिकार है और कोई कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details