भोपाल :मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के सरकारी निवास पर तैनात 31 वर्षीय एक सिपाही ने मंगलवार को अपने घर में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मंगलवारा थाने के प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर तैनात सिपाही अजयपाल सिंह सेंगर ने शहर के मंगलवारा इलाके के पटेल नगर में अपने मकान के कमरे अपनी सर्विस पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने कहा कि सेंगर मध्यप्रदेश के विशेष सशत्र बल की 10वीं बटालियन का सिपाही था और वर्तमान में वह मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा में तैनात था. उन्होंने बताया कि वह मकान में किराए पर रहता था और घटना के वक्त वह घर में अकेला था. उसकी पत्नी और बच्ची विदिशा जिले के शमशाबाद में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. पवार ने बताया कि सेंगर जब आज सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो छानबीन के दौरान पड़ोसियों को सुबह करीब नौ बजे उसका मिला. उन्होंने बताया कि कमरा अंदर से बंद था.