तिरुचिरापल्ली: इंटरपोल के इशारे परसीबीआई ने मनप्पराई के पास एक शख्स के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने अवैध रूप से चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने और वितरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया और छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. मनप्पराई के राजा सुब्रमण्यम उर्फ सैम जॉन उर्फ आदित्य कारीगलन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर यह छापेमारी की. जर्मनी में संचालित एक कंपनी के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ऑनलाइन वितरण के संबंध में इंटरपोल को गुप्त सूचना मिली. इसमें एक भारतीय के शामिल होने की बात कही गयी. यह सूचना भारत में सीबीआई को दी गयी. इसी के आधार पर सीबीआई ने सैम जॉन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.