मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के कांदिवली स्थित कपोल स्कूल में सुबह की अजान सिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे समूह के कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया. शिवसेना के बाद बीजेपी विधायक योगेश सागर पूर्व पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल में घुस गए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कई घंटे तक हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, जय श्री राम, 'दुर्गा बन तू काली बन, कभी ना बुरके वाली बन' जैसे नारे लगाए, हालांकि भाजपा कार्यकर्ता स्कूल के बाहर खड़े रहे.
बीजेपी की मांग के बाद अजान देने वाले टीचर को स्कूल प्रिंसिपल ने सस्पेंड कर दिया है. घटना के बाद से ही स्कूलों में अजान पढ़ाने का मुद्दा गरमा गया. परिजनों ने आरोपी अध्यापक पर धर्मांतरण की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अभिभावक रितेश तिवारी ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने गलती स्वीकार कर ली है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के कांदिवली पश्चिम महावीर नगर स्थित कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल में जब यह बात सामने आई कि नमाज के दौरान बच्चों को अजान के लिए बुलाया जाता है तो स्कूली बच्चों के परिजनों में विरोध जताया.