मैसूर (कर्नाटक):अगर शादी की सारी तैयारियां कर ली जाएं और अचानक दुल्हन शादी से ही इनकार कर दे तो क्या होगा? ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना मैसूर में हुई है. यहां शादी के समय दुल्हन शादी करने के लिए ना बोलती है. जिसे सुनकर मैरिज हॉल में मौजूद तमाम लोग अवाक रह गये.
यह घटना मैसूर के विद्याभारती मैरिज हॉल की है, जहां दुल्हन ने शादी के वक्त कहा कि वह अपने पड़ोसी से प्यार करती है और उसी से शादी करेगी. मैसूर की युवती की शादी एचडी कोट तालुक के एक गांव के युवक से होनी थी. लेकिन शादी के दौरान ही दुल्हन का इनकार सामने आ जाता है. हालांकि परिजनों को पड़ोस के एक युवक से चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी नहीं थी. जबकि वह बगल में ही रहता है.