दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : नागपुर और मुंबई के बीच बनेगा बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग - नागपुर और मुंबई के बीच एक्सप्रेसवे

मुंबई- नागपुर एक्सप्रेसवे परियोजना पर 46,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, औरंगाबाद, जालना, अहमदनगर, नासिक और ठाणे जैसे दस जिलों से होकर गुजरेगा.

The Balasaheb Thackeray Samruddhi Mahamarg is being constructed between Nagpur and Mumbai
महाराष्ट्र : तैयार हो रहा बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग

By

Published : Mar 23, 2022, 2:31 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (एक्सप्रेसवे) का निर्माण नागपुर और मुंबई के बीच किया जा रहा है. यह भारत में पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसमें नौ ग्रीन ब्रिज (ओवरपास) और 17 अंडरपास के बनाए जाएंगे ताकि जंगली जानवरों की आवाजाही में किसी तरह की बाधा ना पहुंचे.

इस परियोजना पर 46,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. यह नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, औरंगाबाद, जालना, अहमदनगर, नासिक और ठाणे जैसे दस जिलों से होकर गुजरेगी. यह नागपुर को मुंबई से जोड़ेगा और देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट जेएनपीटी से सीधा संपर्क स्थापित करेगा. इससे राज्य का निर्यात-आयात व्यापार बढ़ेगा. इस मार्ग के सभी महत्वपूर्ण शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए इंटरकनेक्टिंग हाईवे और फीडर रोड का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसदों का ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन

यह अन्य चौदह जिलों, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया, गढ़चिरौली, यवतमाल, अकोला, हिंगोली, परभणी, नांदेड़, बीड, धुले, जलगांव, पालघर और रायगढ़ को जोड़ेगा. इस तरह महाराष्ट्र के कुल चौबीस जिले इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details