मुंबई : महाराष्ट्र में बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (एक्सप्रेसवे) का निर्माण नागपुर और मुंबई के बीच किया जा रहा है. यह भारत में पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसमें नौ ग्रीन ब्रिज (ओवरपास) और 17 अंडरपास के बनाए जाएंगे ताकि जंगली जानवरों की आवाजाही में किसी तरह की बाधा ना पहुंचे.
इस परियोजना पर 46,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. यह नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा, औरंगाबाद, जालना, अहमदनगर, नासिक और ठाणे जैसे दस जिलों से होकर गुजरेगी. यह नागपुर को मुंबई से जोड़ेगा और देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट जेएनपीटी से सीधा संपर्क स्थापित करेगा. इससे राज्य का निर्यात-आयात व्यापार बढ़ेगा. इस मार्ग के सभी महत्वपूर्ण शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए इंटरकनेक्टिंग हाईवे और फीडर रोड का निर्माण किया जाएगा.