नई दिल्ली : बुनियादी ढांचे के वित्त पोषण के लिये सार्वजनिक संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने की रूपरेखा राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) में 'द अशोक' और उसके समीप स्थित सम्राट होटल समेत आईटीडीसी की आठ संपत्तियों को शामिल किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एनएमपी जारी किया.
पर्यटन मंत्रालय के अधीन आने वाला भारतीय पर्यटन विकास निगम लि. (आईटीडीसी) सार्वजनिक उपक्रम है. यह देश में विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों के लिये होटल, रेस्तरां का परिचालन करने के साथ परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराता है.
आईटीडीसी की संपत्ति में अशोक समूह के तहत चार होटल, चार संयुक्त उद्यम होटल, यात्रा और पर्यटन बुनियादी ढांचे का हिस्सा सात परिवहन इकाइयां, बंदरगाहों पर 14 शुल्क मुक्त दुकानें, एक ध्वनि और प्रकाश प्रदर्शन तथा चार खानपान केंद्र शामिल हैं.
मौद्रीकरण योजना के तहत आईटीडीसी रांची स्थित होटल रांची अशोक और पुरी में होटल नीलाचल में हिस्सेदारी बेचेगी.
नई दिल्ली स्थित होटल अशोक को पट्टे पर दिया जाएगा. जबकि होटल सम्राट को परिचालन एवं रखरखाव समझौते के तहत निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा.