नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दीपावली के बाद देशवासियों को एक और हाई स्पीड ट्रेन की सौगात देने जा रहा है. देश को 10 नवंबर को 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी, जो स्पीड पकड़ने के मामले में जापान की बुलेट ट्रेन को टक्कर देती है. यह ट्रेन चेन्नई, बेंगलुरु और मैसुरु को कनेक्ट करेगी. बता दें कि अब तक देश में चार वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.
10 नवंबर को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें क्या होगा रूट
देश को 10 नवंबर को 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 5वीं वंदे भारत ट्रेन 10 नवंबर 2022 को लॉन्च की जाएगी. यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसुरु रूट पर चलेगी.
5वीं वंदे भारत ट्रेन 10 नवंबर को होगी लॉन्च
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 5वीं वंदे भारत ट्रेन 10 नवंबर 2022 को लॉन्च की जाएगी और यह ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरु-मैसुरु रूट पर चलेगी. बता दें कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर और मनोहर लाल खट्टकर इस हाई स्पीड ट्रेन में सफर करते दिखे थे.
Last Updated : Oct 14, 2022, 1:57 PM IST