दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: महात्मा मंदिर में बनेगा 1200 बेड का कोविड अस्पताल - महात्मा मंदिर गुजरात

गुजरात: 1200 बेड का कोविड अस्पताल हेलीपैड की जगह अब महात्मा मंदिर में बनाया जाएगा. एक हफ्ते पहले, केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने हेलीपैड में 1200 बेड के अस्पताल के निर्माण का ऐलान किया था. हेलीपैड में जल निकासी और एसी (drainage and AC) की व्यवस्था करनी मुश्किल थी, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया.

The 1,200 bed Covid hospital will now be build up at the Mahatma Mandir
गुजरात: 1200 बेड का कोविड अस्पताल अब महात्मा मंदिर में बनाया जाएगा

By

Published : May 1, 2021, 10:13 AM IST

Updated : May 1, 2021, 11:07 AM IST

गांधीनगर: एक हफ्ते पहले, केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने हेलीपैड में 1200 बेड के अस्पताल के निर्माण का ऐलान किया था. लेकिन अब सूत्रों के अनुसार यह अस्पताल महात्मा मंदिर में बनेगा. हेलीपैड में जल निकासी और एसी (drainage and AC) की व्यवस्था करनी मुश्किल थी, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया.

महात्मा मंदिर में पर्याप्त व्यवस्थाएं होने की वजह से उसे 1,200 बेड का अस्पताल बनाने के लिए चुना गया. अगले 15 से 20 दिन में काम शुरू होने की आशंका है.

टाटा और डीआरडीओ द्वारा मिलकर बनाए जा रहे अस्पताल की साइट का निरीक्षण करने के एक हफ्ते बाद इंजीनियरों ने महसूस किया कि वहां पर पर्याप्त जल निकासी और एसी की सुविधा नहीं थी. इसलिए अस्पताल साइट के स्थानतांतरित करने का निर्णय लेना पड़ा. इसके अलावा दूसरी बुनियादी सुविधाओं का भी निर्माण किया जाना था जो की मुश्किल दिख रहा था. इस तरह की खामियों का सामना तब करना पड़ा जब इंजीनियरों को वहां से ग्राउंड रिपोर्ट मिली.

पढें:क्या आज से सभी राज्याें में शुरू हाे सकेगा टीकाकरण, जानें क्या है परेशानी

बता दें, महात्मा मंदिर में बड़े सेमिनार, समारोह, कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन यह पहली बार है जब इस तरह से एक अस्पताल स्थापित किया जाएगा.

Last Updated : May 1, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details