चाकसू (जयपुर).चाकसू के कोटखावदा थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार थार जीप ने सड़क किनारे बैठे छह लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद से ही गुस्साए परिजन व ग्रामीण शव को सड़क पर रख धरने पर बैठ गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के आलाधिकारी लगातार परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रात 10 बजे तक सहमति नहीं बन पाई. मृतक के परिजनों ने आश्रितों को 25-25 लाख रुपए के साथ ही सरकारी नौकरी समेत अन्य कई मांगे रखी है. जिसको लेकर वार्ता का दौर जारी है, लेकिन फिलहाल तक बात नहीं बन पाई है. मौके पर DCP साउथ योगेश गोयल भी मौजूद हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया है.
चाकसू थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि हादसे में महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को कोटखावदा सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं, मृतकों के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है. उन्होंने बताया कि सभी लोग घटनास्थल से नजदीक डोईयों के ढाणी के निवासी हैं. एक ही परिवार से 4 लोगों की मौत हुई है. जिनकी पहचान 27 वर्षीय सुनीता, 15 वर्षीय गोलू, 41 वर्षीय सीताराम और अनीता के रूप में हुई है.